घनश्याम यादव
जगदलपुर बस्तर के माटी /पीसीसी चीफ़ व चित्रकोट विधानसभा प्रत्याशी दीपक बैज दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत छिंदवाड़ा धुररास व ग्राम कावारास में जनसंपर्क व चुनाव प्रचार प्रसार करने पँहुचे जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया..
इस दौरान कॉंग्रेस प्रत्याशी श्री बैज ने जनसंवाद कर कांग्रेस सरकार विचारधारा व योजनाओं से अवगत कर कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजयी दिलाने हेतु की अपील..
ग्रामवासियों ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज को मुखर होकर कहा कांग्रेस की भूपेश सरकार ने किसानों की कर्जा माफ की घोषणा सहित विकास व उत्थान के लिए जो कार्य किया जो सौगात दी वह सराहनीय व स्वागत योग्य है…
हमारा साथ सिर्फ कॉंग्रेस को क्योंकि..”भूपेश है तो भरोसा है..दीपक है तो उजाला औऱ विश्वास है”..