पुलिस अधीक्षक ने किया विधान सभा चुनाव के लिए लगे एसएसटी टीम व एफएसटी टीम का आकस्मिक निरीक्षण।

सत्यानंद यादव

पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के द्वारा जिले में लगातार किया जा रहा है निरीक्षण।

एसएसटी, एफएसटी टीमों एवं थाना प्रभारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।


कोंडागांव बस्तर के माटी/पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार भा0पु0से0 जिला कोण्डागांव के द्वारा दिनांक 12.10.2023 को आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिला कोण्डागांव में लगे
कोंडागाँव , फरसगांव , माकड़ी का उड़नदस्ता दल एवं घोड़ागांव , एरला, हीरापुर, उरन्दाबेड़ा, एवं कोंडागाँव-नारायणपुर सीमा के स्थैतिक निगरानी टीम के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा एसएसटी टीम को सभी चार एवं दुपहिया पहिया वाहनो को बारिकी से चेक करने, मादक पदार्थ एवं किसी प्रकार के संदिग्ध वस्तु के मिलने पर की जाने वाली कार्यवाही करने एवं एफएसटी टीम को आचार संहिता के उल्लंघन एवं चुनाव से सम्बंधित प्राप्त होने वाली शिकायत के त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा एवं थाना प्रभारी कोण्डागांव, अनंतपुर, माकडी, फरसगांव उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!