जगदलपुर बस्तर के माटी
शहर के मेठगुडा डोंगरीपारा निवासी, मुलभुत सुविधाओ से है वंचित आखिर क्या कर रहे जिम्मेदार विधायक महापौर, सड़क पानी मौलिक अधिकार
आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी का समस्या पर जनसंवाद यात्रा पहुंचा जगदलपुर शहर के जवाहर वार्ड मेठगुडा का डोंगरीपारा जहां महिला दीदीयों ने बताया अपनी जीवन शैली कि कहानिया बेहद खराब व्यवस्था मे है आम नागरिक ना सड़क है, ना नाली है,ना पेय जल कि कोई सुविधा आखिर इतने सालो से भाजपा कांग्रेस ने किया क्या केवल और केवल आम लोगो को ठगने का और भ्रष्टाचार का काम ही किये दोनों पार्टियों ने !*
*वही भवानी ने कांग्रेस कि महापौर और जिम्मेदार विधायक के ऊपर आरोप लगाते हुवे कहा है आप दोनों ने जवाहर वार्ड के साथ भेदभाव किया जिसका खामियाजा यहाँ के नागरिक को उठाना पड़ रहा है बेहद ही निंदनीय है अगर लोगो को सड़क, पानी, जैसी मुलभुत सुविधा दिलाने मे आप असमर्थ है तो पद से स्तीफा दें देना चाहिए*
*वही आप नेता मोहसिन खान व जगदलपुर B ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम शुभन्स ने सयुंक्त बयान मे कहा कि हम इसी वार्ड के निवासी है कई सालो से इसी हाल मे है लोग ना भाजपा ने काम किया ना ही कांग्रेस ने सैकड़ो परिवार के लोगो को नहीं मिल पा रही मुलभुत सुविधा ऊपर से यहाँ के स्कुल मे असमाजिक तत्वों का जमावाडा बना रहता है गेट खिड़किया चोरी होती रहती है बावजूद कोई कुछ देखने बोलने वाला नहीं बेहद बेकार व्यवस्था के साथ लोग अपना जीवन यापन कर रहे है !*
*इस यात्रा मे मुख्यरूप से शामिल – नरेन्द्र भवानी बस्तर जिलाध्यक्ष, मोहसिन खान, इवेंट मैनेजर, जगदलपुर B, ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम शुभन्स, कपिल, बालमती, सोमिया, कमला एवं अन्य उपस्थित रहे*
कई वर्षो से जहावहर वार्ड मेठगुडा डोंगरी पारा निवासियों को सड़क पानी जैसी मुलभुत सुविधाओ से है वंचित शर्म करें जिम्मेदार विधायक महापौर – नरेन्द्र भवानी
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision