कलेक्टर ने दिया मितानिनों को मानदेय वृद्धि की आदेश की प्रति

दिनेश कुमार रजक

नारायणपुर बस्तर के माटी, 11 जुलाई 2023 – कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले के मितानिनों को शासन द्वारा मानदेय में वृद्धि की स्वीकृति आदेश प्रदान किया। कलेक्टर ने मितानिनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन में मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। मितानिनों ने संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों के नियंत्रण सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घोषणा के अनुरूप मानदेय मिलने से मितानिन अब बेहतर सेवाएं देगीं। राज्य शासन द्वारा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाली मितानिनों को पूर्व में दी जा रही प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण निधि योजनांतर्गत दो हजार दो सौ रुपए प्रतिमाह 1 अप्रैल 2023 से मानदेय में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान किया गया है। इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ टी. आर कुंवर, मितानीन कोर्डिनेटर सहित मितानिनगण मौजूद थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!