हीरालाल यादव
बिलासपुर बस्तर के माटी -संभागीय प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ ने रायपुर पहुँच कर छत्तीसगढ़ शासन के नव नियुक्त उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव जी से मुलाकात कर शुभकामनाएं बधाई प्रेषित किया और बजट के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा मितानिन को 2200 देने की घोषणा को जल्द से जल्द पूरे मितानिन टीम देने का आग्रह किया।प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के माध्यम से सरकार को मितानिन, प्रशिक्षक,ब्लाक समन्वयक,स्वस्थ पंचायत समन्वयक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर, शहरी मितानिन,एरिया कोऑर्डिनेटर सभी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में जोड़ने का आग्रह किया जिसमें उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में जोड़ने हेतु केंद सरकार से मिलकर हल करने की बात कही।टी एस सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार के जो हक में उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जायेग ।
मिलने वालों में श्रीमती दुर्गेश उइके संभागीय सहसचिव प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ,दुर्गा अहिरवार शहर अध्यक्ष, रेखा सूर्यवंशी जिला सचिव,पूर्णिमा सोनी,शहर सचिव, सावित्रि दुबे,अभिज्ञा भिलाई से,सायरा बेगम, धमतरी से लक्ष्मी चिरमिरी से और बड़ी संख्या में मितानिन, प्रशिक्षक,ब्लाक समन्वयक,स्वस्थ पंचायत समन्वयक और मितानिन संघ के लोग उपस्थित रहे।
उक्ताशय की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी माखन आर्ले ने दी है।