घनश्याम यादव
*नियमितीकरण की मांग पर बैठे हड़तालियों को मिला आम आदमी पार्टी का समर्थन – नरेन्द्र भवानी, आप नेता*
*नियमितीकरण की मांग पर बैठे हड़तालियो के साथ कांग्रेस सरकार से पूछा, क्या हुवा तेरा वादा वो कसम वो इरादा – नरेन्द्र भवानी, आप नेता*
*जन घोषणा पत्र बनाकर कांग्रेस भाजपा दोनों ने ही प्रदेश को जनता को ठगने का किया है काम निंदनीय – नरेन्द्र भवानी*
जगदलपुर बस्तर के माटी/3 जुलाई से नियमितिकरण को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल मे बैठे कर्मचारीयों की मांग को जायज ठहराते हुवे एक सूत्रीय मांग को समर्थन देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी और काहा पिछले 23 सालो से कांग्रेस पार्टी और भाजपा पार्टी लगातार आरी पारी से जन घोषणा पत्र बनाकर प्रदेश के हर वर्ग के लोगो को एवं पुरे प्रदेश की जनता को केवल और केवल ठगने का काम ही किये है जिसका नतीजा आज प्रदेश भर मे चारो तरफ हर प्रकार के संघठन के लोग, कर्मचारी लोग,अन्य कई संघठन अपनी मांगो को लेकर हड़ताल मे बैठना पड़ रहा है और ऐसा कृत्य ऐसा माहौल बार बार भाजपा और कांग्रेस दोनों की सरकार मे बना है इसका मतलब साफ है छत्तीसगढ़ बस्तर की जनता ने हर बार दोनों ही पार्टियों को मौका दिया है ! तभी तो आरी पारी से इनकी सरकार बनी और हर बार यह दोनों पार्टी आरी पारी से प्रदेश की जनता को धोखा दिए*
*वही भवानी ने काहा की आम आदमी पार्टी दिल्ली व पंजाब मे सभी अनियमित कर्मचारियो को नियमित कर उनके घरों मे खुशियाँ लाने का काम किया एवं छत्तीसगढ़ मे भी आप की सरकार बनी तो सभी अनियमित कर्मचारी नियमित किये जाए और यह बात बड़ी जिम्मेदारी से कही गई है क्युकी बोलना और करना दोनों ही बातें अलग अलग है और आप पार्टी जो बोलती है वह निश्चित रूप से करती है यह दिल्ली और पंजाब की जनता के साथ पूरा देश देख रहा है जानता है यह कहकर आगे काहा सभी हड़ताली साथियों से एक मौका केजरीवाल को !*
छत्तीसगढ़ मे आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सभी अनियमित कर्मचारी होंगे नियमित -आप
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision