हेमराज यादव
गरियाबंद बस्तर के माटी समाचार जिला में रेत माफियों के बुलंद हौसले अवैध रूप से रेत खनन किया जा रहा है। प्रशासन मौन धारण है । अवैध रेत खदान में चैन माउंटेन लगा कर रेत निकाला जा रहा है। एनजीटी की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं रात भर चैन माउंटेन लगा कर कार्य किया जा रहा है। रात भर रेत से भरा हाईवे चलता रहता है। ग्राम पंचायत कोपरा, ग्राम पंचायत कुटेना, ग्राम पंचायत कुकदा, ग्राम पंचायत चौबेबाधा
नदी का दोहन किया जा रहा है । रेत खनन गरियाबंद जिला में लगातार अवैध रूप से चल रहा है रेत चोरी करने वाले ठेकेदार की खनीज आधिकारी पुरी जानकारी होने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती है क्या कारण हैं कि कार्यवाही के नाम से जीरो गरियाबंद जिला खनीज आधिकारी अपनी भूमिका ठिक से नही निभाने के कारण आज अवैध कारोबार फल फूल रहा है। पर्यावरण की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ग्रामीण आक्रोश गरियाबंद जिले से रेत का अवैध खनन परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। साथ हीं राजिम से होते बेधडक भीड़ भाड़ इलाके से होते रायपुर राजधानी की ओर तेज रफ्तार से रेत से भरे ओवर लोडिंग व बिना ढके हाइवे दौड़ते नजर आते है। जो जिले मे पदस्थ जिम्मेदार
खनिज विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने मे उदासीन रहते है। जिले मे बैठे उच्च पद मे पदस्थ जिम्मेदार खनिज विभाग के अधिकारी जो बर्षो से पदस्थ खनिज विभाग के अधिकारी हैं जो क्षेत्र मे रेत अवैध खनन व परिवहन करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करने मे विफल रहते हैं साथ हीं आज तक करोडो रूपये सरकार को मिलने वाली रायल्टी बतौर राशि को अवैध परिवहन के चलते सरकारी खजाने रायल्टी की चोरी कर रहे औऱ जिले मे दिन रात रेत का अवैध खनन परिवहन बढ़ा हैं । जो आज तक कार्यवाही दिखावे मात्र कार्यवाही से अवैध कार्य करने वाले ठेकेदारों का हौसला बढ़ा रहा है औऱ बिना डर भय से रायल्टी चोरी करने मे लगे हुए हैं। धड़ले से अवैध रेत कारोबार चल रहा है