रायपुर बस्तर के माटी समाचार//। महादेव APP की सच्चाई भूपेश बघेल ने वीडियो जारी कर बताया है. वही पीएम मोदी पर तंज कसते कहा कि U-टर्न अच्छा मार लेते हैं मोदी जी, पहले स्वयं कहते हैं कि देश में सिर्फ एक जाति है ‘गरीब’, फिर अगले वक्तव्य में कहते हैं कि “मैं OBC हूँ”.
आगे उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ जी अपने नाम के आगे “योगी” लिखते हैं. एक आसन तो ठीक से कर नहीं पाते हैं. ये गौ-माता की बात करते हैं. उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति है, वहां के किसानों से आप पूछ लो. 1200 रुपए में धान बेचने को उत्तर प्रदेश के किसान मजबूर हैं.
हर परिवार को सिर्फ 5 किलो चावल प्रतिमाह देने का षड्यंत्र राशन घोटाले वाली भाजपा कर रही है। चिंता मत कीजिए, हम 35 किलो चावल प्रतिमाह जारी रखेंगे। 5 साल पहले मुझे षड्यंत्र से फँसाने की कोशिश डॉ रमन सिंह ने की थी, उसी दिन से प्रदेश में भाजपा के पतन की शुरुआत हुई थी। अब ED के माध्यम से मेरे खिलाफ केंद्र सरकार षड्यंत्र कर रही है, उनके भी पतन की शुरुआत हो चुकी है। छत्तीसगढ़िया लोग सीधे जरूर होते हैं, लेकिन न्यायप्रिय भी होते हैं। जनता कह रही कि भाजपा की “गारंटी” की कोई गारंटी नहीं है।