घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी/06 अक्टूबर 2023- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार रिटर्निंग आफिसर पवन कुमार प्रेमी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण गवेल की उपस्थिति में तीन पाली में निर्वाचन कार्यो से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता एवं कानून व्यवस्था (एमसीसी) संयुक्त कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर पवन कुमार प्रेमी द्वारा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु समस्त तहसीलदार, सीएमओ एवं सीईओ जनपद पंचायत को आवश्यक जानकारी दी गई।
इसी तरह नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके द्वारा उड़नदस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी टीम, विडियो निगरानी टीम, विडियो अवलोकन टीम सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा टीम के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन के दौरान उनके कर्तव्यों के निर्वहन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। दिनेश कुमार नेताम सहायक संचालक एवं नोडल अधिकारी मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिकी मीडिया (टीवी रिकार्डिंग) टीम, सोशल मीडिया टीम एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया अनुवीक्षण टीम के अधिकारी-कर्मचारी को निर्वाचन के दौरान मीडिया की भूमिका एवं पेड न्यूज की निगरानी संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।
सभी विषयों पर मास्टर ट्रेनर सीके रंहगडाले प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीजापुर ने अधिकारी-कर्मचारियों को जानकारी देते हुए उनके शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान निर्वाचन कार्यों से जुड़े समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।