घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी /जिले में 13 जून 2023 दिन मंगलवार को सर्व पिछडा वर्ग समाज की बैठक रितेश पटेल केे अध्यक्षता में बीजापुर के सर्किट हाउस में रखी गई । बस्तर संभाग अंतर्गत संगठन को मजबूत बनाना क्यों जरूरी है वर्तमान समय में समाज की विस्तार व एकता की शक्ति के बारे बताया। सर्व पिछड़ा वर्ग कोंडागांव के दक्षिण बस्तर प्रवास का प्रमुख उद्देश्य सर्व पिछड़ा वर्ग समाज का गठन करना व संगठन का विस्तार करना है। वही इस बैठक में सभी जिला पदाधिकारियों ने पिछड़ा वर्ग समाज के उद्देश्य अपना व संगठन के महत्व एवं बस्तर के पिछड़ा वर्ग भाइयों की पीड़ा को उद्बोधन के माध्यम से रेखांकित किया। प्रवास पर आए समाज के पदाधिकारियों ने संगठन निर्माण हेतु एक संचालन समिति का गठन करने पर सहमति बनी। समिति के सभी सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के प्रतिनिधि रहेंगे
इस बैठक में जिला बीजापुर के सर्व पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष कोंडागांव रितेश पटेल, प्रवक्ता नीलकंठ शार्दुल, उपाध्यक्ष मनोज देवांगन, बीजापुर मरार समाज अजय गुरला, के मदनैया, कुम्हार समाज नन्द कुमार मारकोण्डा, रामचन्द्रम एरोला, कलार समाज – डी माधव राव, यादव समाज – घनश्याम यादव, लक्ष्मैया जागर, पदमशाली समाज – के संतोष, साहू समाज – अवधेश साहू रहे।
समाज प्रमुख एवं सदस्यों सहित कोंडागांव जिले के पदाधिकारी गण रहे उपस्थित।
सर्व पिछडा वर्ग समाज की बैठक संपन्न
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision