राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 05 जून 2024/ विगत दिवस को ग्राम चिपुरपाल, ब्लॉक छिंदगढ़ में खरीफ फसल की तैयारी व सीड कम फर्टिलाइजर डील से कतार बोनी विषय पर ग्रामीण किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र, सुकमा के विषय वस्तु विषेशज्ञ, राजेन्द्र प्रसाद कश्यप ने ग्रामीणों को उन्नत कृषि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके लिये उन्होंने प्रमाणित या आधार श्रेणी के बीजों का चयन के साथ साथ बुआई के पूर्व बीज को फफूंदनाशक दवा से उपचारित करने की सलाह किसान भाइयों को दी। कृषि करने के आधुनिक कृषि उपकरणों से अवगत कराते हुए फसलों की कतारबद्ध बुआई करने की जानकारी दी। विशेषज्ञ ने किसानों को समूह अग्रिम पंक्ति फसल प्रदर्शन (क्लस्टर फ्रंट लाइन प्रदर्शन), फ्रंट लाइन प्रदर्शन व आँन फार्म ट्रायल के तहत धान, मक्का, अरहर, तिल, सरसों फसल लगाने के लिए किसानो को अवगत कराया। इस अवसर पर कीट विज्ञान के विषय वस्तु विशेषज्ञ डाँ योगेश कुमार सिदार ने भी ग्रामीणों को धान कि फसल लगाने से पूर्व खेत की साफ-सफाई, खेत की जुताई एवं मेड़ों की मरमम्त करने की सलाह दी व धान मे नर्सरी अवस्था मे लगने वाले कीडे और बीमारियों के प्रबंधन के बारे में उत्तम जानकारी दी। इसके साथ साथ विशेषज्ञ ने मक्का मे लगने वाले मुख्य हानिकारक फॉल आर्मी वर्म कीट (सैनिक कीट) की पहचान, क्षति के लक्षण व प्रंबधन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।