भाजपा के कुशासन से छग बना अपराधगढ़ — मोहन मरकाम

सत्यानंद यादव

कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार पूर्व मंत्री व छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नारायणपुर ब्लाक कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष विक्रम बैस जिनकी कल रात अज्ञात हमलवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी के अंतिम संस्कार में पहुचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एव उनके परिवार जनों के समक्ष अपनी संवेदना व्यक्त की उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की कड़ी निंदा करते हुये छग की बदहाल हो चुकी कानून व्यवस्था को लेकर विष्णुदेव साय सरकार के ऊपर आरोप लगाते कहा कि जब से छग में भाजपा की सरकार बनी है तब से राज्य में अराजकता बढ़ गई है राज्य की विष्णुदेव साय की सरकार की नाकामियों के कारण अपराधियो के हौसले बुलंद होते जा रहे है और छग अपराधगढ़ बनता जा रहा है जिसका ताजा उदाहरण नारायणपुर में कांग्रेस के ब्लाक उपाध्यक्ष व न नारायणपुर परिवहन संघ के सचिव विक्रम बैस के ऊपर नारायणपुर जिला मुख्यालय के अंदर बखरूपारा में हमलवारों द्वारा गोली मारकर हत्या करना है जब शहर में रहने वाले आम नागरिक ही सुरक्षित नही है तो संवेदनशील व अंदरूनी क्षेत्रो में निवासरत क्षेत्रवासियों की सुरक्षा का सहज अनुमान लगाया जा सकता है छग में भाजपा की सरकार आने के बाद अपराध में लगाम लगी है  कहकर अपना पीठ थपथपाने वाली छग की भाजपा सरकार के कुशासन में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलन्द होते जा रहे है और वे बेख़ौफ़ वारदात को अंजाम दे रहे है चाक चौबंद सुरक्षा का दम्भ भरने वाली भाजपा सरकार के नाक के नीचे से हमलावर बंदूक लेकर शहर में घुसकर हमला कर हत्या करके निकल जा रहे है और मुख्यमंत्री और गृह मंत्री चैन की नींद से सोये हुये है और सुबह जागकर प्रदेश सुरक्षित हाथों में है कहकर स्वयं का गुणगान गाते नही थकते है जब से छग में विष्णुदेव साय के नेतृत्व की भाजपा सरकार आई है तबसे ऐसा कोई दिन नही होता जब लूट हत्या अपहरण जैसी खबरे ना आये लेकिन ऐसी घटनाओं से सबक लेते हुये घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो ये प्रयास छोड़ साय सरकार मौन साधे बैठी हुई है जिससे अपराधियो के हौसले दिन प्रतिदिन बुलन्द होते जा रहे है । मोहन मरकाम ने घटना की कड़ी निंदा करते हुये जल्द से जल्द हत्यारो को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है और साथ ही छग की विष्णुदेव साय सरकार को चेताते हुये कहा है कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करें और अपराधों पे लगाम लगाये जिससे छग में शांति व्यवस्था बनी रहे वातावरण भयमुक्त हो और आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!