बीजापुर में विकास के लिए माओवाद गतिविधियों पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता – जितेंद्र यादव


घनश्याम यादव

बीजापुर बस्तर के माटी समाचार :- जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रवार्ता लिया। उन्होंने बताया कि श्री यादव 2018 बेच के आईपीएस अधिकारी हैं जो अपने कार्यकाल के दौरान बलौदाबाजार, कांकेर और दुर्ग जिले में एडिशनल एसपी के रूप में कार्य करने के पश्चात बालौद जिले के एसपी के रूप में 1 वर्ष 8 माह अपनी सेवा दिया। अब राज्य शासन ने उन्हें बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने कहा कि बीजापुर माओवाद ग्रस्त और काफ़ी चुनौती भरा जिला है, यहाँ कि परिस्थिति मैदानी जिलों से एक दम अलग है। इसके बावजूद माओवाद गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ साथ जिले क़ा विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि जिले में पुलिस विभाग के सारे कार्य पारदर्शी आधार पर होगी जिससे असमंजस कि स्थिति निर्मित ना हो । मिडिया कर्मियों ने अवैध नशा पर रोक लगाने और यातायात व्यवस्था को सुधारने को लेकर आग्रह किया गया, बीजापुर नगर में असामाजिक तत्वों की वृद्धि के विषय में जानकारी दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने गंभीरता पूर्वक कार्य करने की बात कही।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!