मुंगेली का त्योहार मुंगेली व्यापार मेला में आज होगा कवि सम्मेलन पद्मश्री सुरेंद्र दुबे सहित देश के कई कवि होंगे शामिल

सत्यानंद यादव
मुंगेली बस्तर के माटी समाचार /स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली द्वारा आयोजित मुंगेली व्यापार मेला के आज चौथे दिन रात्रि 9:00 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित है । इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के सुविख्यात कवियों का आगमन हो रहा है । छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय हास्य कवि पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे, उदयपुर राजस्थान से हास्य पैरोडीकार पार्थ नवीन, मध्य प्रदेश की कवयित्री सुमित्रा सरल, वीर रस के लोकप्रिय कवि पारसमणी शर्मा एवं मुंगेली के युवा कवि देवेंद्र परिहार अपनी कविता से लोगों को अपनी कविता का रसपान कराएंगे । कवि सम्मेलन को लेकर मुंगेली में काफी उत्साह देखा जा रहा है । मुंगेली व्यापार मेला के कवि सम्मेलन सुनने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं । आज भी इस कवि सम्मेलन में लोगों की भारी संख्या पहुंचने की संभावना है । आज चौथे दिन दोपहर में रंग भरो प्रतियोगिता संपन्न हुआ । जिसमें 25 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता निभाई । रंग भरो प्रतियोगिता के विजेताओं को रात्रि कालीन मंच कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा । रंग भरो प्रतियोगिता के साथ साथ आज दोपहर पतंगबाजी प्रतियोगिता भी संपन्न हुआ । इसमें लगभग 50 प्रतिभागियों ने अपने पतंग से करतब दिखाए । इनमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सायं सम्मानित किया जाएगा । कल रात्रि तीसरे दिन संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति डांस प्रतियोगिता में शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला करही ने प्रथम, विवेकानंद विद्यापीठ मुंगेली ने द्वितीय एवं रैंबो मेमोरियल स्कूल मुंगेली तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस डांस प्रतियोगिता के निर्णायक हरि नायडू (बिलासपुर), आंचल पांडे एवं मुनमुन नायडू (बिलासपुर) रहे । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सतपाल मुक्कड़, आशीष सोनी एवं अनुराग सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर पंजीयन एवं सहभागिता बहुत शानदार हो रहा है । हमारे कार्यक्रम में लोगों की सहभागिता हमारी सफलता है ।
व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, राहुल कुर्रे, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सिंह, राहुल साहू, हरिओम सिंह, सुनील वाधवानी, मुकेश पांडेय, रघुराज सिंह, रामकिशोर सिंह, आशुतोष सिंह, नागेश साहू, कोमल चौबे, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!