शिक्षकों की कोर कमेटी पहुंची राजधानी,प्रदेश संचालक से मुलाकात कर पदोन्नति पर की गई चर्चा

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी/छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति के प्रदेश संचालक मुकुन्द उपाध्याय रामविस्वास सोनवानी,जय प्रकाश झा,सादिक अंसारी,अजय श्रीवास्तव, महेंद्र चंदुराम देशमुख,परमानंद पटेल अवधेश वर्मा राजवाड़े,सुनील साहू,रामचरण साहू, बिरस यादव बुधपाल शिन्दे के नेतृत्व में 50 सदस्यों की कोर कमेटी द्वारा शिक्षक से व्याख्याता पदोन्नति प्रक्रिया जल्द पूर्ण कराने हेतु डीपीआई के संचालक सुनील जैन साहब, चावरे साहब,रघुवंसी साहब, श्रीवास्तव साहब से प्रत्यक्ष रूप से भेंटकर ज्ञापनपत्र देते हुये चर्चा की सबसे पहले जैन सर से मुकुन्द उपाध्याय ने बुके व ज्ञापन पत्र देते हुये कहा कि पदोन्नति प्रक्रिया कब तक पूर्ण हो जायेगी उन्होने बताया 20 सितंबर को ई संवर्ग की अन्तिम वरिष्टता सूची जारी कर दी गई है ,श्री उपाध्याय में उनसे कहा टी संवर्ग की सूची जारी होना बचा है उस पर उन्होंने समिति को आस्वत किये की आज शाम तक टी संवर्ग की सूची जारी कर दी जायेगी, और जल्द ही पदोन्नति हेतु डीपीसी आयोजित कर पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी, यही जानकारी चावरे सर, श्रीवास्तव सर, रघुवंसी सर ने भी दिया और समस्त अधिकारियो ने समिति के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि आप लोगो की पदोन्नति हेतु डीपीसी,व अन्य प्रक्रिया 30 सितम्बर तक पूर्ण करते हुये आचार संहिता के पूर्व पदोन्नति की विषयवार कॉन्सलिंग कर दी जाएगी समस्त अधिकारियों से भेंटकर चर्चा करने से उन सभी की सोच पदोन्नति हेतु सकारात्मक रहा,उस पर उपाध्याय ने समस्त भेट किये गये अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये,छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक आदरणीय कमल वर्मा से सौजन्य भेंट करने गये, कमल वर्मा को मुकुन्द उपाध्याय ने बुके व मिठाई देते हुये 5 सितम्बर को राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त होने पर मिठाई खिलाकर मुह मीठा कराते हुये प्रदेशभर के कर्मचारियों को डी ए,एच आर ए दिलाने हेतु आभार व्यक्त किये, कमलवर्मा ने भी पदोन्नति में कुछ सहयोग की जरूरत हो तो बतायेंगे कहते हुये डीपीआई को पत्र लिखने की बात कहे, जिससे उनके कर्मचारियों के प्रति सहयोग की भावना से समिति प्रभावित हुये,समस्त अधिकारियों से भेट ज्ञापनपत्र देने उपरांत प्रदेशभर से आये शिक्षको ने अपने प्रदेससंचालक मुकुन्द उपाध्याय का बुके देते हुये मिठाई खिलाते हुये राज्यपाल पुरुस्कृत होने पर बधाई दिये व अंत मे एक मीटिंग आयोजित कर निर्णय लिया गया 30 सितम्बर तक अगर पदोन्नति प्रक्रिया में तेजी व डीपीसी नही होती है तो 3 अक्टूबर को प्रदेशभर के शिक्षक डीपीआई आकर पुनः भेट ज्ञापनपत्र देंगें, और 30 सितम्बर के पहले बिच बिच में पदोन्नति की अपडेट हेतु अधिकारियों से प्रतिदिन की कार्यवाही व प्रगति पर समिती की नजर रहेगी व बिच 2 में डीपीआई के अधिकारियों से फोन द्वारा जानकारी लेते रहेंगे ,सभी जिलों में 20,20 साथियो की कोर कमेटी बनेगी जो तत्काल रायपुर आने हेतु हमेशा तैयार रहेगी आज के इस कार्यक्रम में उमेश भारती,धनपत नेताम, सुधीर साहू,अनंत निर्मलकर, संजय नेताम,आर कोर्राम, विनेश नाग व सुरजपुर,कोंडागाँव,कोरबा,रायगढ़,जांजगीर, जीपीएम जिले के अलावा अन्य जिले के साथीगण उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!