राजू तोले
सुकमा, बस्तर के माटी समाचार 24 मई 2024/ कलेक्टर हरिस.एस के निर्देशन में जिला सुकमा के कवासी हडमा इंडोर स्टेडियम सुकमा में जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में तीनों विकासखंड सुकमा,कोंटा छिंदगढ़ के शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यमिक, हाई स्कूल छात्रा-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आयोजन में सफल हुए प्रतिभागियों में कक्षा नवी से दसवीं से बालक वर्ग में तनय सेजस पावारास सुकमा, नीलेश, शिवकुमार नाग, भरत (हाई स्कूल मुरतोंडा) व बालिका वर्ग से कु वेयजंती (हाई स्कूल मुरतोंडा) कु.मंजू, कु यामिनी, कु दीपिका, कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय रानीबहार छिंदगढ़ तथा कक्षा 6वी से 8वी वर्ग बालिका कु रीना मरकाम, कु लक्ष्मी, कन्या बालिका आवसीय विद्यालय रानीबहार छिंदगढ़, कु शालिनी कुंजाम कन्या आश्रम नागलगुंडा, कु प्रतिमा कन्या बालिका आवासीय विद्यालय रानीबहार का चयन संभाग स्तरीय ओलंपियाड के लिए शामिल किया गया l जिसका आयोजन 26 मई को जगदलपुर में आयोजित होगा l
आयोजन के अवसर पर जी.आर. मांडवी, जिला शिक्षा अधिकार, वीरूपाक्ष पुराणिक जिला खेल अधिकारी, आशीष राम ए.पी.सी., अनिल देवांगन बी.ई.ओ., रामनारायण मिश्रा योगा प्रशिक्षक, अशोक मिस्त्री सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद थे l