रिपोर्टर santosh yadav
जगदलपुर् बस्तर के माटी / अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा संचालित निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को आमचो सरगी प्रकृति हरे गार्डन में योगा कराया गया l अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने बच्चों को बताया कि योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है योग बहुत ही लाभकारी है। योग न केवल हमारे दिमाग, मस्तिष्क को ही ताकत पहुंचाता है बल्कि हमारी आत्मा को भी शुद्ध करता है। आज बहुत से लोग मोटापे से परेशान हैं, उनके लिए योग बहुत ही फायदेमंद है।प्रशिक्षणार्थियों को योगा कराने के बाद गार्डन के अंदर में स्थित सुन्दर कलाकृतियो और मनमोहन पेड़- पौधों को दिखाया गया जिसको देखकर बच्चे मंत्र मुग्ध हो गये l कुछ बच्चों ने झुला झूलने का आनंद लिया तो कुछ बच्चों ने गार्डन की सुंदरता के साथ अपना फोटो खींचा l कोंडागांव जिले के पूर्व सैनिक प्रशिक्षणार्थियों को सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ योग, स्वच्छता अभियान, रक्तदान और मतदाता जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रम कर युवाओं को जागरूक कर रहें हैं l इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती और निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे कुल 350 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।