अवैध अंग्रेजी शराब रख कर परिवहन करते 02 आरोपियों को फरसगांव पुलिस एवं सायबर सेल कोण्डागांव ने किया गिरफ्तार,कब्जे से मध्यप्रदेश की गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब कुल 39 पेटी कुल जुमला मात्रा 351 लीटर गोवा जिसकी कुल कीमत 263250 रूपये सहित एक मारूति सिल्वर कलर का कार जप्त

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे (ऑप्स) के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस एवं सायबर सेल कोण्डागांव द्वारा थाना क्षेत्र में लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अंकुश लगाते हुये दिनांक 23.05.2024 को 14.30 बजे जरिये मोबाईल फोन से मुखबीर के सूचना प्राप्त हुआ कि रायपुर से जगदलपुर की ओर एक मारूति सिल्वर कलर कार क्रमांक सी.जी. 07 एल.एम. 6400 में अत्यधिक मात्रा में शराब भरकर दो व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है उक्त वाहन केशकाल की ओर से आ रही है जो कुछ ही समय में फरसगांव पहुंचने वाली हैं कि प्राप्त मुखबीर सूचना तस्दीक एंव आवश्यक कार्यावाही हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर बडेडोगर तिराहा हनुमान मंदिर के सामने एन.एच 30 फरसगांव पहुंचकर नाकेबंदी की गयी। कुछ देर बाद मुखबीर से प्राप्त सूचना के अनुसार केशकाल की ओर एक मारूति सिल्वर कलर कार क्रमांक सी.जी. 07 एल.एम. 6400 के गाडी आते दिखाई दिया जिसे हमराह स्टाफ के सहायता से रोक कर बडेडोंगर तिराहा हनुमान मंदिर के सामने एन.एच 30 फरसगांव के रोड किनारे गाडी को खड़ा करवाया गया। जो उक्त गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे मिले चालक सीट पर बैठे व्यक्ति के नाम पता पूछने पर अपना नाम सविन्दर सिंग पिता हरबंस सिंग उम्र 27 वर्ष साकिन मुरूमखदान शिवपारा सुपेला हाल पुरानी बस्ती कोहका राजा गार्डन के सामने भिलाई जिला दुर्ग छ.ग. एवं चालक के के के बगल सीट में बैठे व्यक्ति अपना नाम रंजित सिंह पिता अमरपाल सिंह उम्र 27 वर्ष साकिन कुरूद रोड कोहका थाना सुपेला भिलाई हनुमान मंदिर के पास जिला दुर्ग छ.ग. का होना बताये जिनसे पूछताछ करने पर मध्यप्रदेश जिला बैतूल से दन्तेवाड़ा, जगदलपुर की ओर उक्त शराब को खपाते है। मारूति सिल्वर कलर कार क्रमांक सी.जी. 07 एल.एम. 6400 की तलाशी ली गयी। जो मारूति कार के पीछे डिक्की व मध्य सीट को निकाल कर रखा गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब कुल 39 पेटी मिलां। जुमला मात्रा 351 लीटर गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमती 263250 रूपये, कार, 02 नग मोबाईल, एक पर्स जिसमें एक एटीएम कार्ड जप्त किया गया। आरोपी सविन्दर सिंग, रंजित सिह का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर विधिवत् दिनांक 23.05.2024 के 17.35 व 17.40 बजे गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नरेश साहू थाना प्रभारी फरसगांव, सायबर सेल प्रभारी शशीभूषण पटेल, सउनि. दिनेश डहरिया, प्र.आर. अजय बघेल, आरक्षक चन्दन यादव, बीजू यादव, अजय देवांगन, संतोष कोडोपी, विष्णु प्रसाद, बीरजू शोरी, थाना फरसगांव के सउनि. पिताम्बर कठार, आरक्षक कृष्ण कुमार सेठिया, कृष्ण कुमार सोनवानी, आरक्षक अजरंग बघेल, आरक्षक घनश्याम यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!