6 माह की बच्ची की गोली लगने से हुई मौत की न्यायिक जाँच हो-
प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से आदिवासियों पर अत्याचार बढ़े है- विक्रम मंडावी

घनश्याम यादव

बस्तर के माटी समाचार
09 जनवरी 2024
बीजापुर के विधायक श्री विक्रम मण्डावी ने मंगलवार को बीजापुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 01 जनवरी 2024 की शाम लगभग 04:00 बजे बीजापुर जिले के थाना गंगालूर अंतर्गत ग्राम मुतवेंडी में क्रॉस फायरिंग में एक 6 माह की बच्ची और उसकी माँ को गोली लगने से 6 माह की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी मॉ घायल हो गई। इस घटना को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद माननीय श्री दीपक बैज ने एक पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया था। जांच दल में श्री विक्रम मण्डावी विधायक बीजापुर, श्रीमती नीना रावतिया उद्दे सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, श्री शंकर कुडियम अध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर, श्री बसंतराव ताटी सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, श्री मिच्चा मुत्तैया उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भोपालपटनम् एवं श्री लालू राठौर, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर आदि शामिल थे। विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि जांच दल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 08 जनवरी 2024 को बीजापुर से गंगालूर होते हुए ग्राम मुतवेंडी के लिए रवाना हुई, इस दौरान कई जगह सुरक्षा बलों ने जांच दल को मुतवेंडी जाने से रोका। जांच दल के संयोजक विधायक श्री विक्रम मण्डावी ने आगे कहा जांच दल गंगालूर से कावडगांव पंहुची और मुतवेंडी गांव के ग्रामीणों से कावडगांव के पास मिलकर चर्चा की। चर्चा के दौरान मुतवेंडी के ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी के पांच सदस्यीय जांच दल को चश्मदीदों ने घटना के बारे में विस्तार से बताया और ग्रामीणों ने जांच दल के सामने मांग किया कि इस पूरे घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्यवाही हो।


प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बीजापुर के विधायक श्री विक्रम मण्डावी ने कहा जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकारी बनी है तब से आदिवासियों पर लगातर अत्याचार बढे हैं। कांग्रेस पार्टी प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग करती है कि इस पूरे घटना की जांच उच्चत्तम न्यायालय के न्यायधीश की अध्यक्षता में न्याययिक जांच हो और पीडितों को न्याय दिलायें। अन्यथा आने वाले समय में आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी उग्र अंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी। प्रेस वार्ता के दौरान जाँच दल के सभी सदस्य व बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!