पिछले 10 सालों से डेपुटेशन पर मलाईदार पदों में जमें रहने वाले क्रेडा एवं नल-जल ग्रहण योजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के CEO रहे अलोक कटियार, को अंतत: हटाया गया GAD ने जारी किया आदेश

अजीत यादव
रायपुर बस्तर के माटी समाचार पिछले दस सालों से डेपुटेशन पर मलाईदार पदों में जमें रहने वाले क्रेडा एवं नल-जल ग्रहण योजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के CEO रहे अलोक कटियार, को अंत: हटाया गया GAD ने जारी किया आदेश….

रायपुर : राज्य सरकार ने भावसे (IFS) के अधिकारी आलोक कटियार को वापस वन विभाग भेज दिया है। अलोक कटियार बीते दस वर्ष से राज्य के सामान्य प्रशासन में डेपुटेशन पर रहे।



कल जारी आईएएस के तबादले में क्रेडा और पीएचई में नए अफसरों की पोस्टिंग के बाद ही उनके विभाग में वापसी को तय माना जा रहा था। पिछले दस सालों से मलाईदार पदों पर जैसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,क्रेडा और नल-जल ग्रहण योजना के सी ई ओ के पद रहे आलोक कटियार की अंत: बिदाई कल हो ही गया।



सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव के हस्ताक्षर से अलोक कटियार की सेवाएं वन विभाग को वापस करने संबंधी आदेश जारी किया गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!