सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.12.2023 को प्रार्थी सत्येन्द्र भेडिया पिता राम दयाल भेड़िया उम्र 40 वर्ष निवासी कोहकामेटा के द्वारा लिखित रूप से रिपोर्ट दर्ज कराया कि सगराम नेताम एवं समीर खान उर्फ पठान के द्वारा मिलकर के पीकप क्रमांक CG 15 DA 0814 में भैसो को परिवहन करते हुए कत्ल करने हेतु ले के जा रहे है की सूचना पर थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 114/2023 धारा छ.ग. कृषि पशु परिक्षण अधिनियम 2004 की धारा 6,10 पंजीबद्ध किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव वाय, अक्षय कुमार (भा०पु०से०) के निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में केशकाल पुलिस के द्वारा दिनांक 16.12..2023 को आरोपी सगराम नेताम के कब्जे से पीकप क्रमांक CG 15 DA 0814 को एवं 04 नग भैसा को जप्त कर भैसो को सुरक्षार्थ कांजी हाउस केशकाल मे रखा गया है आरोपी से पुछताछ करने पर उसके द्वारा समीर खान उर्फ पठान के द्वारा मिलकर के धनोरा बनियागांव से भैसो को लेकर कत्ल करने हेतु उड़िसा तरफ जाना स्वीकार किया गया आरोपी सगराम नेताम पिता स्व. गणेश राम नेताम उम्र 35 वर्ष साकिन डोमपदर नयापारा थाना सिहावा जिला धमतरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है एक अन्य आरोपी समीर खान उर्फ पठान फरार है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी आनंद सोनी, उपनिरीक्षक शोभित राम साहू सउनि. निहार रंजन मंडल, कवंल सिंह शोरी प्रधान आरक्षक अजय बघेल, आरक्षक लिलेश्वर ध्रुव का अहम भूमिका रही।
कत्ल करने भैसो को ले जाने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से एक पीकप व 04 नग भैसा को किया गया जप्त
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision