ITBP के जवानों ने कुकर बम बरामद कर किया निष्क्रिय, सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने किया था प्लांट

तोमेश्वर सिंह मंडावी

नारायणपुर बस्तर के माटी समाचार 10/12/2023 की सुबह पल्ली-बारसूर मार्ग पर कड़ेमेटा और बोदली कैंप के बीच नक्सलियों द्वारा पेड़ काटकर रोड जाम करने के साथ -साथ कुकर बम लगाकर सुरक्षा बलों, आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईडी प्लांट की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए . मनोज साह, डिप्टी कमांडेंट (ऑप्स) 45 बटालियन आइटीबीपी स्थानीय स्रोतों और सहयोगी एजेंसियों के साथ जानकारी का सत्यापन किया गया।

पुख्ता सूचना की आधार पर एवं सड़क मार्ग के अवरोध को हटाने के लिए कमांडेंट 45 बटालियन शैलेश कुमार जोशी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 45वीं बटालियन आईटीबीपी एवं जिला पुलिस के संयुक्त एरिया डोमिनेशन पेट्रोल द्वारा 5 लीटर का कुकर बम बरामद किया गया एवं आइटीबीपी 45वीं बटालियन एवं जिला पुलिस के संयुक्त संयुक्त बीडीएस दस्ते द्वारा आईडी को मौके पर नष्ट किया गया। 45वीं बटालियन एवं जिला पुलिस के त्वरित एवं कुशल ऑपरेशन प्रयासों द्वारा आम नागरिकों एवं सुरक्षा बलों के खिलाफ नक्सलियों द्वारा रची गई साजिश को विफल किया जा सका।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!