अजीत यादव ब्यूरो छत्तीसगढ़
मो.9755116815
रायपुर बस्तर के माटी समाचार /रायपुर कौन कब किसकी किस्मत चमकेगी कोई नहीं जानता…
क्या ओपी चौधरी मुख्यमंत्री बनेंगे ? भले ही इस सवाल को लेकर रायगढ़ विधायक OP चौधरी ने खुद को जूनियर कार्यकर्ता कहकर पल्ला झाड़ लिया हो….लेकिन ये पक्का है कि MLA OP चौधरी को कुछ अहम पद जरूर मिलने वाला है….दरसल सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि MLA ओपी चौधरी को दिल्ली बुलावा आया है…सूत्र बता रहे है ला MLA ओपी चौधरी को अमित शाह के कार्यालय से फोन आया था,उन्हें दिल्ली बुलाया गया है… दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के बुलावे के बाद आज ओपी चौधरी देर रात रायपुर पहुंचें… और फिर सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे….हालांकि खबरें ये भी आ रही है कि ओपी चौधरी के अलावे कुछ और नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया है… दिल्ली में उन सभी नेताओं की भाजपा शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात होगी….आपको बता दे की प्रदेश में जिस हिसाब से सीएम के लिए चेहरे की तलाश की जा रही है वह ओपी चौधरी,अरुण साव और विष्णु देव् साय हो सकते है….ऐसा माना जा रहा है की पर्व सीएम डॉ.रमन सिंह की भी वापसी हो सकती है….हालांकि सीएम के रेस में और भी कई लोग शामिल है….लेकिन जिनका नाम सबसे आगे है उनके बारे में आपको बताया जा रहा है….फिलहाल अंतिम
निर्णय तो आलाकमान को ही लेना है….लेकिन दिल्ली बुलावा आने के बाद प्रदेश में सीएम को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है….
कौन बनेगा CM…..दिल्ली से आया बुलावा….OP चौधरी ,अरुण साव और विष्णु देव साय या फिर कोई और ?
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision