बीजापुर बस्तर के माटी समाचार @जनता का प्यार 2018 के बाद 2023 में जनता अपनी सर की ताज कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम को मिलने जा रहा है।बीजापुर नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम मंडावी की विगत 5 साल में जो सक्रीयता जनता के बीच रहेकर जो उन्होंने काम किया है लोगो से आसानी से लोगो के बीच नजर आना राजधानी रायपुर में ना रहकर जनता के बीच मे रहकर विधायक के कार्यकाल में उन्होंने जो मेहनत करते जनता के सुख दुःख में खड़ा रहे।यही वजह है कि पुनः अब हजारो की बढ़त से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम मंडावी को जनता तिलक लगाकर एक बार और जीत रहे है।बीजापुर नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया ने सभी जनता का आभार जताया है कि जो जन समर्थन चुनाव के बाद से जो खबरे मिल रही है कि दुबारा बीजापुर में कांग्रेस विजय होने वाला है,ये बेहद हर्ष का विषय है इससे कांग्रेस की कार्यकर्ता एवम हमारे पूरी कांग्रेस की सेना ने जो भूमिका चुनाव में अदा किया है।यही जनता का प्यार है है कि 2023 का ताज पुनः विकम मंडावी पैनने वाले है।कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष लालू राठौर एवम शीर्ष नेतृत्व का नगर पालिका अध्यक्ष होने के नाते सभी शीर्ष नेताओं का बेनहुर रावतिया के द्वारा आभार जताया है।

राजतिलक की करो तैयारी आ रहा है बीजापुर में विक्रम मंडावी, कांग्रेस प्रत्याशी को जनता फिर से पहना रही ताज:-बेनहुर रावतिया।
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision