10 कदम गरीबी हटाओ पर लोगों का भरोसा आम आदमी बीजेपी कांग्रेस से नाराज कार्यकर्ताओं में जोगी कांग्रेस का थामा दामन

जिला कार्यकारिणी की मौजूदगी में 20 लोगों ने जीसीसीजे का लिया सदस्यता
घनश्याम यादव



बीजापुर बस्तर के माटी -छत्तीसगढ़ के पहले चरण चुनाव में जोगी कांग्रेस का लगातार लोगों के बीच जाना 10 कदम गरीबी हटाओ अमित जोगी का नारा प्रथम पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की विचारधारा से लगातार लोग भरोसा कर रहे इसी वजह से इन दिनों भाजपा कांग्रेस के जो कार्यकर्ता है वह लगातार नाराज चल रहे हैं वह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पार्टी में शामिल हो रहे है जिला अध्यक्ष विजय झाड़ी आगे उन्होनें कहा कि इसका असर आज हमारे जिला मुख्यालय मौजूद कार्यालय में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं ने जोगी कांग्रेस का दामन थामा और संकल्प लिया 10 कदम छत्तीसगढ़ से गरीबी हटाओ पर घर-घर पहुंचाएंगे शपथ ली पत्र लोगों तक पहुंचयेगे और भारी मतों से प्रत्याशी बीजापुर को विजय बनाएंगे और छत्तीसगढ़ के विकास की भूमिका में अपनी आम भूमिका निभाएंगे जोगी कांग्रेस की बढ़ती कारवां से राष्ट्रीय दलों पसीना निकल रहा है। लोगों अब लग रहा है राष्ट्रीय दल सिर्फ शोषण करते आ रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस एक हो जो जमीन पर कब्जा कर रहा तो दूसरा हो जो आदिवासी भाइयों को ही आपस में लडाने का काम कर रहा है पर दोनों ही पार्टियों शोषण के अलावा आदिवासियों या अन्य वर्ग के लोग का विकास नहीं बल्कि अपनी ठेकेदारों वह अपनी ही पदाधिकारी का विकास कर रहे हैं, कार्यकर्ताओं की कोई पूछ फर्क नहीं चुनाव आते ही घर-घर हाथ जोड़कर पहुंचते हैं चुनाव खत्म होते ही कार्यकर्ताओं से दूरी बनाते , यही वजह है कि जोगी कांग्रेस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ रहा है कि बीजेपी कांग्रेस से लोग बना रहे हैं साथ में लोगों की नजरिया बदल रहा है। एक शब्द में कहे तो अब बीजापुर में लोग बदलाव चाहते हैं जो लोगों के लिए काम करे ऐसा प्रत्याशी चहते है । इस दौरान विधानसभा प्रत्याशी रामधर जुर्री, वरिष्ठ महिला नेत्री सुनीता तिवारी, सुनील झाड़ी, गुलशन भण्डारी , दिलीप संड्रा, राजेन्द्र कोरम , व अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!