संतोष कुमार यादव
कार्य कुशलता और लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़ चलकर हिस्सा लेने वाले *महेश्वर बघेल* को दिया गया अखिल भारतीय परिसंघ जिला उपाध्यक्ष का पदभार
जगदलपुर बस्तर के माटी/अखिल भारतीय परिषद जिला अध्यक्ष सतीश वानखेड़े* के द्वारा *महेश्वर बघेल* निवासी बड़े मुरमा विकासखंड जगदलपुर को जिला *उपाध्यक्ष* के रूप में नियुक्त किया गया
सरल व्यवहार के महेश्वर अपने ग्राम पंचायत कि पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो सामाजिक संगठनों के साथ जुड़कर अनुसूचित जाति और जनजाति के हितों के लिए कार्य करते हैं नियुक्ति देने के समय ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे सभी ने महेश पर भरोसा दिखाया जिसमें शंकर नाग सोमनाथ बघेल सोनसाय बघेल साधु नाग सोमारू बघेल अस्तु नाग आनद कश्यप जयराम बघेल काशीनाथ बाबू कश्यप डेनियल सुरु नाग सुकरू नाग ग्राम वाशी के साथ जिला प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी सुभाष मेश्राम जिला कार्यकारणी प्रदीप भारती जिला महासचिव विक्रम लहरें मौजूद थे
अनुसूचित जाति जनजाति अखिल भारतीय परिसंघ जिला उपाध्यक्ष* की की गई नियुक्ति
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision