पंजाब केसरी समूह के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42 वी पुण्यतिथि एवं
भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूर्ण होने पर पर कांग्रेस आई टी एवं सोशल मीडिया सेल बुरहानपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया …



अजीत यादव
मुंगेली बस्तर के माटी/स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद श्री लाला जगत नारायण जी की 42 वी पुण्यतिथि एवं कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी व्दारा देश में फैल रही है जातीवाद और नफ़रत के खिलाफ हिन्दुस्थान को जोड़ने के लिए निकाली गईं “भारत जोड़ो यात्रा” के एक वर्ष पूर्ण होने पर एवं कांग्रेस आई टी एवं सोशल मीडिया सेल बुरहानपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन उप स्वास्थ्य केंद्र, शाहपुर में किया गया है जिसमें श्री किशोर देशमुख, श्री इन्द्रसेन देशमुख, मुकेश बुनगाड़, हंसराज पाटिल, जितेंद्र अगनानी,सचिन हिरोडकर,चेतन बारी, गुणवंत महाजन,प्रदीप पाल, प्रवीण पाटिल,जीवन बारी, परशुराम बारी,योगेश बारी, अरशद खान,राहुल बारी, रमेश चौधरी,अनंत चौधरी,डिंगबर महाजन,शाजान, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण व आई टी एवं सोशल मीडिया सेल के प्रदेश और जिला पदाधिकारीयों व्दारा रक्तदान किया गया ।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी, रामभाऊ लांडे, शैली कीर , इंद्रसेन देशमुख, कमल अलावे , कैलाश यावतकर, नितिन इंगले, प्रवीण पाटील,रविन्द्र महाजन, मुकेश महाजन, लॉ मनीष महाजन , प्रमोद आमोदे, श्रीमती आरती लांडे एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!