सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार/कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर महाकाल बाबा की पालकी बाजे गाजे के साथ आकर्षक झांकी के रूप में कोपाबेड़ा महाकालेश्वर धाम से संबलपुर चारगांव स्थित डेम कार्यक्रम स्थल तक नाचते झूमते जगह जगह पूजा व फूलों के वर्षा से स्वागत अभिनंदन किया गया, कार्यक्रम में दूर दराज से व आसपास के सभी गांव से आए भक्तगण पूजा पाठ कर भोजन प्रसादी ग्रहण कर आयोजित कार्यक्रम का आनंद उठाया।
वही आशीर्वचन के रूप में महाकालेश्वर धाम कोपाबेड़ा मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए शिक्षा स्वास्थ्य की महत्व समझाया गया व हर बच्चे को स्कूल भेजने पर जोर दिया गया। साथ ही गांव के देवी देवता अपने अपने इष्ट देव को हमेशा पूजे जाने का विशेष महत्व को समझाया गया व हर दिन अपने घर के देवी देवता(पुरखा )के समक्ष दीप जलाने का संदेश दिया।
सम्बलपुर व चारगांव वासियों का कहना है कि हम धन्य हो गए जो हमारे पावन धरा पर महाकाल बाबा की पालकी का साक्षात दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में कोंडागांव विधानसभा प्रत्याशी लता उसेंडी, आर. के सींग सहित गांव के पुजारी कोटवार पटेल गायंता व बड़ी संख्या में माता ,बहनें ,बुजुर्ग, बच्चे व युवा साथी शामिल रहे।