घनश्याम यादव
बस्तर के माटी बीजापुर:- विधानसभा चुनाव और बस्तर संभाग में पिछले कुछ महीनो में भाजपा नेताओं पर हुए हमले नक्सली हमले को देखते हुए केंद्र सरकार ने बीजापुर सहित बस्तर संभाग के भाजपा नेताओं को x श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है इनमें से दंतेवाड़ा जिले के 8 बीजापुर के 9 सुकमा बस्तर और कांकेर जिले के दो 2-2और कोंडागांव जिले के 1 नेता शामिल हैं फरवरी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मार्च में गृह मंत्री अमित शाह को बस्तर प्रवास के दौरान यह मांग की गई थी 31 दिसंबर 2023 तक यह सुरक्षा प्रदान की जाएगी भाजपा के अनुसार इस साल नक्सलियों ने चार भाजपा नेताओं नारायणपुर जिले में सागर साहू बीजापुर जिले के बुधराम करतम और बीजापुर जिले के नीलकंठ का कैंप हुआ रामधन आलमी की हत्या की गई
31 दिसंबर तक मिलेगी सुरक्षा गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन सौंप कर की गई थी
इन्हें मिलेगी सुरक्षा
बीजापुर जिले से
श्रीनिवास मुदलियार ,कमलेश मांडवी, लव कुमार रायडू, फूलचंद गागड़ा, घासीराम नाग ,जागर लक्ष्मैया ,संजय लुंक्कड़
दंतेवाड़ा जिले से
मनीष सुराना, रामू नेताम, कमला नाग, जसवीर नेगी, संतोष गुप्ता, कामों कुंजाम, सत्यजीत सिंह चौहान, कुलदीप ठाकुर, सोमडू कोर्राम ,धीरेंद्र प्रताप,
सुकमा से धनीराम बारसे, संजय सोढ़ी
कोंडागांव से जसकेतु उसेंडी,
बस्तर से किरण देव, सुधीर पांडे
कांकेर से
देवलाल दुग्गा और भरत मटियारा